ब्रेकिंग न्यूज़

425 अवैध कफ सिरप जब्त

 नारकोटिक्स एक्ट के तहत् दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बलरामपुर 02 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन प्रयासरत् है, नागरिको के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर शराब की बिक्री पर शासन ने प्रतिबंध लगाया था, ताकि इन स्थानों में भी लोग एकत्र न हों, शराब दुकानों के बंद होने से यह प्रबल संभावना थी, कि अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री के प्रयास के साथ ही भण्डारण और परिवहन हो, इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए प्रशासन ने अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए थे कि इन नशीले या मादक पदार्थों की अवैध बिक्री या भंडारण के गतिविधियों पर नकेल कसी जाए। ताकि कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण सामाजिक दूरी के नियम का पालन हो साथ ही साथ अन्य अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण सुनिश्चित की जा सके। प्रशासनिक अमला पूर्ण रूप से इन गतिविधियों पर कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी बसंतपुर श्री अनुरंजन लकड़ा द्वारा प्रतापपुर निवासी रामस्वरूप तिवारी पिता अवधेश तिवारी के कब्जे से 420 नग प्रतिबंधित कफ सिरप जप्त किया गया तथा थाना प्रभारी सनावल द्वारा ग्राम कुरलुदीह के शमशाद अंसारी पिता रफीक अंसारी से 5 नग प्रतिबंधित कफ सिरप जप्त कर नारकोटिक्स ड्रग एंड सायकोट्रोपिक सब्सटांस एक्ट 1985  के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook