ब्रेकिंग न्यूज़

जरूरतमंदों के दरवाजे पर पहुँच रही है आवश्यक सेवाएं

 प्रशासन की संवेदनशीलता से दूर हो रही है नागरिकों की समस्याएं 

बलरामपुर 02 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और नागरिकों के बचाव एवं सुरक्षा हेतु जिले में प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठाएं है, नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उनके घरों में ही की जा रही है। संयुक्त जिला कार्यालय भवन में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और मांगी जा रही सहायता का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि लोग कंट्रोल रूम, व्हाट्सएप तथा विभिन्न  माध्यमों से सहायता मांग रहे हैं तथा जानकारियां दे रहे हैं। प्रशासन पूरी सक्रियता तथा संवेदनशीलता के साथ नागरिकों की सहायता में जुटी हुई है और शिकायतों को निराकृत भी किया जा रहा है। साथ ही जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन, बच्चों को पूरक पोषण आहार तथा श्रमिकों को आवश्यकतानुसार गर्म भोजन दिया जा रहा है। 
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि जरुरतमंदो की सभी आवश्यकताएं पूरी की जाएं, इस संकट के समय उन्हें प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलना चाहिए तथा नागरिकों को खाद्यान्न की कमी न हो। जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम बसंतपुर के 3 परिवारों के पास राशन न होने की जानकारी प्रशासन को प्राप्त हुई। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था की जाए। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से उन्हें 10-10 किलो चावल तथा 01 किलो दाल उपलब्ध करवाई तथा आगे भी आवश्यकतानुसार सहयोग का भरोसा दिलाया गया। कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों का सहयोग करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और उसका पालन सभी अधिकारी-कर्मचारियों को करना है। उन्होंने नागरिको से अपील की है की संकट के समय सभी आगे आकर जरूरतमंदों का सहयोग करें और प्रशासन भी पूरी क्षमता के साथ ऐसे नागरिकों की सहायता कर रहा है। संयुक्त जिला कार्यालय भवन में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07831-273012 एवं 07831-273177 है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook