ब्रेकिंग न्यूज़

राशन दुकानों में किया जा रहा सोशल डिस्टेंस का पालन

 बलरामपुर 02 अप्रैल 2020/ नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिले समस्त क्षेत्र को लाॅक डाउन किया गया है।  इस दौरान उचित मूल्य दुकानों में राज्य शासन द्वारा बीपीएल राशन कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है, जिसमें माह अप्रैल एवं मई 2020 की एकमुश्त राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया है। जिले में उचित मूल्य दुकानों से राशन का वितरण किया जा रहा है। हितग्राहियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अलग-अलग दिन के अनुसार वार्डवार बुलाया जा रहा है। वहीं प्रवेश द्वारा सेनेटाईजर व साबुन से हाथ धोने व्यवस्था की गई है। साथ ही राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के सामने मार्क भी किया गया है, जिसका पालन हितग्राही कर रहे हैं।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook