गोंडगिरि गाँव मे गेहूं फसल का निरिक्षण करने पहुँचे कलेक्टर:-
बेमेतरा 02 अप्रैल 2020:-बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज गुरुवार को गोंड़गिरि गाँव मे गेहूं के फसलों का जायजा लेने पहुँचे, और गेहूं के कटाई का भी निरिक्षण किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला श्री दुर्गेश वर्मा एवं नायब तहसीलदार बेरला, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बीमा एजेंट, ग्राम कोटवार एवं कृषक गण उपस्थित थे ।
Leave A Comment