ब्रेकिंग न्यूज़

विद्यार्थियों के पालकों को 06 एवं 07 अप्रैल को होगा खाद्यान का वितरण

 जशपुरनगर 02 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शालाओं में घोषित अवकाश के दिनों में मध्याह्न भोजन के अंतगर्त शासकीय अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थियों के लिए 40 दिनों का सूखा खाद्यान विद्याार्थियों के पालकों को वितरित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि 06 एवं 07 अप्रैल को प्रातः 06 बजेे से 10 बजे तक संस्था में उपस्थित होकर संबंधित शाला के प्रधान पाठक, प्रभारी शिक्षक एवं मध्याहन भोजन संचालनकर्ता, महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से खाद्यान का वितरण करेेगें। उन्होने संबंधित पालको, शिक्षकों, मध्याह्न भोजन स्वसहायता समूहों के कार्यपालन अधिकारी जनपद, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को दिनांक 06 एवं 07 अप्रैल 2020 को प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक लाॅकडाउन से छूट दी जाती है।

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने खाद्यान वितरण के समय सभी लोगों को सोसलडिस्टेंस एवं कोरोना वायरस के बचाव के गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook