कोटवार एषोसिएसन आॅफ छत्तीसगढ़ बेमेतरा द्वारा
दिया जायेगा एक दिन का पारिश्रमिक
बेमेतरा 01 अप्रैल 2020:-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। कोरोना महामारी से लाॅक डाउन से प्रभावित मजदूरी करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता करने हेतु कोटवार एशोसिएसन आफ छ.ग. जिला शाखा बेमेतरा ने एक दिन का पारिश्रमिक मुख्यमंत्री सहायता कोष मे देने की पेशकश की है। कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन मे कोटवार संघ बेमेतरा के अध्यक्ष संपद दास मानिकपुरी ने बताया कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस कोविड-19 से जूझ रहा है। केन्द्र और राज्य शासन द्वारा लाॅक डाउन किया गया है। जिससे रोजी-मजदूरी करने वाले भाई-बहनों को वर्तमान मे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कोटवार जिसका मानदेय अन्य शासकीय कर्मचारियों मे सबसे कम है, बल्कि अपने मानदेय से सरकार को मदद करने के लिए आगे आये है। पीड़ित मानवता की सेवा करने कोटवार एशोसिएसन ने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा भी बीपीएल परिवारों को दो माह का चावल निःशुल्क प्रदाय करने का निर्णय लिया गया है।
कोटवार संघ जिला बेमेतरा के समस्त कोटवारो के द्वारा एक जागरुक नागरिक का परिचय देते हुए निर्णय लिया गया है कि वे अपने मानदेय मे से एक दिन का पारिश्रमिक राशि काटकर मुख्यमंत्री सहायता कोष मे कोरोना से प्रभावितों के बेहतर इलाज एवं आर्थिक समस्या से जूझ रहे लोगो के लिए एक छोटे से सहयोग के रुप मे जमा किया जाय। कलेक्टर ने कोटवार एशोसिएसन के इस सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद दिया है।
Leave A Comment