कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 21 हजार की सहायता राषि भेंट
बेमेतरा 01 अप्रैल 2020:- जिला प्रशासन अन्य राज्यों के श्रमिकों से निरंतर संपर्क स्थापित कर उनके कल्याण हेतु प्रयासरत है। जिला प्रशासन के अपील पर विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी, जनपद पंचायत बेरला अध्यक्ष श्रीमती हीरा वर्मा के सुपुत्र शुभम वर्मा एवं अन्य लोगो के द्वारा कोविड-19 रिलिफ फण्ड बेमेतरा (Relief Fund Bemetara) में राशि-21000 (ईक्कीस हजार रूपये) का अमुल्य योगदान चेक के माध्यम से आज बुधवार को जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौपा गया। विधायक बेमेतरा व अन्य जनप्रतिनिधियों के इस योगदान की जिला कलेक्टर बेमेतरा द्वारा सराहना किया गया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भी योगदान के लिए अपील किया गया।
जिला बेमेतरा अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु छ.ग. शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार अन्य राज्य एवं अन्य जिले से आगंतुक श्रमिको के लिए आवश्यक मूलभुत सुविधा (राहत शिविर, पानी एवं खाने की व्यवस्था, मेडिकल जांच इत्यादि) की व्यवस्था जिला मुख्यालय में किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अन्य राज्यो में निवासरत श्रमिकों के सहायता हेतु कोविड-19 रिलिफ फण्ड बेमेतरा (Relief Fund Bemetara) की स्थापना किया गया है एवं दान-दाताओं से सहायता राशि हेतु अपील किया गया।
Leave A Comment