जरुरतमंद लोगो की सहायता के लिए कोविड-19 सहायता कोष
बेमेतरा 01 अप्रैल 2020:-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिकों द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए कोविड-19 सहायता कोष बनाया गया है। बेमेतरा जिले के अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों मे रह रहे लोगों की सहायता के लिए इस कोष मे जन सहयोग डेढ़ लााख रूपए की राशि एकत्र हो चुकी है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, आइएफएससी कोड (केकेबीके)KKBK0006426 है। आम नागरिक उक्त एकाउण्ट नम्बर पर सीधे या कलेक्टर कार्यालय के अलावा अपने सब-डिविजन के एसडीएम कार्यालय मे संपर्क कर सकते है।
Leave A Comment