(जशपुर) कांसाबेल थाने में जमकर बरसे बादल इंसानियत के भूखों को अनाज और कमजोर को स्वास्थ्य सुविधा की वयवस्था
????
क़ादिर रज़वी
जशपुर/कांसाबेल
एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना जैसी त्रासदी से परेशान है आम जन घरों में कैद है वहीं कुछ लोग बाहर से भाग कर अपने परिवार बच्चों से मिलने की तड़प लिये पैदल चल पड़े हैं पैदल चलना मजबूरी भी है क्योंकि लॉक डाउन में समस्त वाहन बन्द हैं ।
मामला थाना कांसाबेल अंतर्गत ग्राम शब्दमुंडा में सूचना मिली कि चार व्यक्ति जो सीधी जिले के रहने वाले हैं और झारसुगड़ा में किसी कोयले की कंपनी में ट्रक चलाते थे LOCK DOWN के चलते मालिक ने घर जाने का आदेश निकाल दिया बैठे बैठे भोजन कराने में असमर्थता जाहिर की तो विपत्ति के मारे ये चारों पैदल
झारसुगड़ा से सीधी मध्यप्रदेश जा रहे थे 02 दिन से लगातार पैदल चल रहे थे
शब्दमुंडा ग्राम पहुंचने के बाद शब्दमुंडा सरपंच पति ने थाने में जानकारी दी थाना प्रभारी ए. खोखर तुरन्त शब्दमुंडा पहुंचे पूछने पर उन लोगों ने सारा वृतांत सुनाया और पुलिस से मदद की गुहार लगाई यह भी बताया कि वे लोग दो दिन से भूखे हैं खाना चाहते हैं सरपंच पति के सहयोग से उन्हें खाना खिलाया गया भरपेट भोजन कराने के बाद क्वेरेंटाइन हेतु शब्दमुंडा की ANM रजनी बाला चौहान ग्राम मितानिन विमला भगत के सहयोग से थाना प्रभारी ए. खोखर सैनिक जोगेंद्र यादव आरक्षक विनोद भगत के साथ दोकड़ा में BOYS HOSTEL में बने क्वेरेंटाइन सेंटर में अपने वाहन से आवश्यक उपाय कर लाया गया जहां डॉक्टर उरांव से मिलकर ओर हालात बताये गए और डॉक्टर उरांव दोकड़ा की निगरानी में चारों को रखा गया।
समस्त क्वेरेंटाइन किये गए व्यक्तियों के परिजनों को सीधी मध्यप्रदेश सूचना दे दी गई है।
अब ये सतत निगरानी में रहेंगे तथा इनका नियमानुसार मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।
मानवता की मिसाल कांसाबेल पुलिस परिवार का ये एक और स्तुत्य प्रयास है
जो भूखे को भोजन
और कमजोर तथा बीमार को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराता है
ग्रामवासियों ने पुलिस की इस कार्यवाही पर उनका आभार जताया है
Leave A Comment