ब्रेकिंग न्यूज़

 रायपुर : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर 24 दिसम्बर को प्रदेश में होंगे विविध आयोजन
रायपुर : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर 24 दिसम्बर को प्रदेश में उपभोक्ताओं की जागरूकता के लिए समारोह, रैलियां, कार्यशाला, सेमिनार आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी। खाद्य विभाग के सचिव सह आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह  द्वारा राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र भेज कर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता जागरूकता के लिए विभिन्न आयोजन करने को कहा गया है।  उन्होंने इस संबंध में आम उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक करने के लिए शासन के साथ-साथ सभी शासकीय एजेंसियों , स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों, शैक्षिक संस्थाओं, मीडिया तथा अन्य संबंधित संस्थानों को शामिल कर जिले में बैठक, समारोह, रैलियां और विभिन्न प्रतियोगिता, कार्यशाला, सेमिनार आदि गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

उपभोक्ता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से नकली दवाओं तथा वस्तुओं अपमिश्रित खाद्य उत्पादों के चिन्हों की पहचान करके अपमिश्रण और नकली उत्पादों का पता लगाने के लिए सरल तरीकों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही अपमिश्रण नकल उत्पादों के प्रचलन पर जानकारी देने वाले पाम्पलेट, हैण्ड बिल, पोस्टरों के रूप में निःशुल्क साहित्यों का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा कन्ज्यूमर क्लबों के माध्यम से स्कूली छात्रों के साथ-साथ आम उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी देना और जिला उपभोक्ता फोरम द्वारा उपभोक्ता विवादों से संबंधित महत्वपूर्ण आदेशों का प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से समुचित प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook