ब्रेकिंग न्यूज़

जामटोली में तम्बाकू और उसके उत्पाद की जलाई गई होली

 जशपुरनगर : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर कल जशपुर जिले में  जनजागरूकता के विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुए। जगह-जगह रैलियां निकली। विचारगोष्ठी, चित्रकला एवं निबंध प्रतियागिता का आयोजन होने के साथ ही प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों पर तम्बाकू और उसके उत्पाद के सेवन से होने वाले नुकसान तथा बीमारियों के बारे में लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से पोस्टर फ्लैस और बैनर भी लगाए गए। जिले के ग्रामीण इलाकों में भी आज ग्रामीणों ने कई जगहों पर रैली निकाली और तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका का सेवन न करने का संदेश दिया। जशपुर जनपद की ग्राम पंचायत जामटोली में पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने रैली निकालकर जागरूकता का संदेश देने के साथ ही इसका सेवन करने वालें लोगों के पास मौजूद बीड़ी, गुटका, सिगरेट, तम्बाकू, गुड़ाखू, खैनी को आग्रह पूर्वक मांगकर उसे एक जगह एकत्र किया और उसकी होली जलाने के साथ ही लोगां से इस लत का आज से परित्याग करने की भी अपील की। 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook