ब्रेकिंग न्यूज़

 प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सप्ताह का हुआ आयोजन
सूरजपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर जिला के द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत, 2 दिसंबर 2019 से 8 दिसंबर 2019 तक मातृत्व वंदना सप्ताह का आयोजन किया गया, मातृत्व वंदना सप्ताह के दौरान जिला की ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को लाभ दिलाने की हर संभव प्रयास किया गया है। जिले में इस दौरान कुल 1402 गर्भवती महिलाओं का प्रथम किस्त मे 462 द्वितीय किस्त मे 583 और तृतीय किस्त की राशि के लिए 357 आवदेन लिया गया, कार्यक्रम के दौरान जिले के सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भेंट और सुपोषण चैपाल द्वारा हितग्राहियों को सही पोषण और मातृत्व वंदना योजना के तहत मिलने वाली लाभ के बारे मे जानकारी दी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर जिला के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भावस्था में पंजीकरण के समय पहली किस्त एक हजार रूपये भुगतान की जाती है। 
 

गर्भवती महिला द्वारा 6 माह की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच करा लेने पर दूसरी किस्त 2 हजार रूपये दिये जाते हैं। जब बच्चे का जन्म पंजीकरण हो जाता है और उसको बीसीजी, ओपीव्ही, डीपीटी और हैपेटाइटिस-बी के टीके का चक्र शुरू होता है तब महिला को तीसरी बार अंतिम किस्त 2 हजार रूपये की राशि डीवीटी के माध्यम से बैंक खाते में जमा की जाती है। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर मातृ वंदना योजना अन्तर्गत अपना पंजीकरण करायें। उन्होंने बताया कि जिले में ग्रामीणों को जागरूक करने एवं जन-जन तक जानकारी पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। जिले में मातृ वंदना सप्ताह में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की गई थी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook