ब्रेकिंग न्यूज़

 अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर किया गया बच्चों को जागरूक मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अपने कर्तब्यों का पालन करना जरूरी
सूरजपुर : जिला कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देषन में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मुक्तानंद खुटे के मार्गदर्षन में जिले के विभिन्न संकुलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अन्र्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन भी हायर सेकेण्डरी स्कूल केवरा एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल दुरती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के साथ उनकी टीम द्वारा बच्चों को कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई, कि मनोज जायसवाल ने बताया कि पुरे विश्व में मानवाधीकारों के संरक्षण हेतु प्रयास चल रहे है, इस क्रम में सन 1993 से भारत में मानवाधीकार आयोग का गठन किया गया है। इससे सभी के अधिकारो की सुरक्षा एवं सतत निगरानी की जा रही है। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि बड़ों के अधिकारो से वही ज्यादा महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारो की रक्षा की आवश्यकता है। बच्चों के लिए कई कानूनों का निर्माण किया गया।

 जैसे किषोर न्याय अधिनियम 2000 (यथा संषोधन 2015) लैंगिग अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (यथा संषोधन 2019) बाल श्रम प्रतिषोध अधिनियम 1986 (यथा संषोधन 2015) निःषुल्क एवं अनिवार्य षिक्षा का अधिकार 2009 टोनही प्रताड़ना अधिनियम बाल विवाह प्रतिषोध अधिनियम 2006 गुडन्टच एवं बैड टच के सम्बंध में जानकारी दी गई बच्चीयों को बताया गया कि उन्हे अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहना होगा और उनके साथ होने वाले व्यवहार पर भी ध्यान देना होगा। देष में बाल यौन अपराध भी बढ़ रहे है। हम यदि बच्चे जागरूक रहेगें तो अच्छे से पढ़ाई कर पायेगें। और अपना भविष्य की सुन्दर ढंग से गढ़ पायेंगें।
बच्चियों की साबरीनफातिमा सखी वन स्टाॅप सेन्टर के द्वारा सखी के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई और यह भी बताया गया कि सखी में मात्र महिलाए ही कार्यरत है। 

जहां महिलाओं की समस्या सुनी एवं निराकृत की जाती है। सेन्टर में 5 प्रकार की सुविधाए उपलब्ध है। कही किसी को विक्षिप्त महिला की दीखती है ताक आप उसकी सुचना भी सखी में दे सकते है। चाईल्ड लाईन के समन्वयक कार्तिक मजुमदार ने 1098 के सम्बंध में बताया, और कहा कि बच्चे अपनी समस्या के लिए या बच्चे यदि कहीं संक्ट में है तो उसके लिए 1098 में फोन कर बताया जा सकता है यह 24 घण्टे एवं सातो दिन उपलब्ध है। बच्चों के प्रष्नोत्तरी के कार्यक्रम भी किये गये और सही जबाब देने वाले विद्यार्थियों को पुस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई से जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल संरक्षण अधिकारी अखिलेष सिंह, परामर्षदाता जैनेन्द्र दुबे आउटरीच वर्कर हरगोविन्द चक्रधारी, चाईल्ड लाईन कार्तिक मजुमदार, सोनू साहू, सखी वन स्टाॅप सेन्टर से साबरीफातिमा, दोनो स्कूल के प्राचार्य संकुल प्रभारी, सी.ए.सी. एवं 650 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook