ब्रेकिंग न्यूज़

जिले के स्थायी, अस्थायी श्रमिकों के स्वास्थ्य को ध्यान मे रख वितरित किया जा रहा मास्क, सेनिटाईजर, भोजन व स्वास्थ्य सामग्री

 सूरजपुर 30 मार्च 2020/ सचिव, सह श्रमायुक्त, सह मुख्य कारखाना निरीक्षक , छ.ग. शासन श्रम विभाग द्वारा दिए गए निर्देषानुसार कलेक्टर श्री दीपनक सोनी के द्वारा जिले में लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित को दृष्टिगत रखते हुए नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 व उससे जनित बीमारी के संक्रमण व रोकथाम व बचाव हेतु एक साथ एक स्थान पर समूहो में एकत्रित होकर कार्य करने वाले मजदूर/श्रमिकों स्थायी/अस्थायी/ठेका आदि में कार्य करने वालों के लिए संभावित खतरे को देखते हुए उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा, वेतन, भत्ता एवं अन्य सुविधाओं की दृष्टि से जिला श्रम विभाग सूरजपपुर द्वारा जिले में सचंालित ईट भट्ठांे में भ्रमण कर उचित सुविधा जैसे मास्क,सेनेटाइजर,भोजन व स्वास्थ आदि की व्यवस्था नियोजकों द्वारा कराया जा रहा है। इसके साथ ही इस बात पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जहां 2 या 2 अधिक व्यक्ति एक स्थल पर कार्य कर रहे है वहां पर 1-2 मीटर की निर्धारित दूरी बनाकर कार्य करें। जिससे  सोषल डिसटेंसिंग का पालन हो सके।  
जिले में संचालित विभिन्न ईट भट्ठांे में अन्य जिले सरगुजा के 631, जषपुर 144, बिलासपुर 23, रायगढ़ 141, कुल 939 श्रमिक रूके हुए हैं जिन्हें श्रम विभाग, सूरजपुर द्वारा संबंधित नियोजकों से चालव, सब्जी, हेण्डवास, साबुन, मास्क आदि मुहैया कराया गया है साथ ही नियोजकों  को श्रमिकों के सुरक्षा एवं सुविधाओं हेतु कडे़ निर्देष भी दिये गये है।

संबंधित तस्वीर

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook