ब्रेकिंग न्यूज़

नगरीय क्षेत्रों में फाॅगिंग कर दवाई छिडकाव के साथ साफ सफाई का रखा जा रहा विषेष ध्यान

  सूरजपुर 30 मार्च 2020/ कोरोना महामारी से निजात के लिए राज्य से लेकर जिले में विभिन्न प्रयास जारी हैं जिसमें स्वच्छता को विषेष ध्यान दिया जा रहा है और स्वच्छ वातावरण को सुरक्षित बताया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में सूरजपुर के समस्त नगरीय निकायों में नगरीय प्रषासन द्वारा फाॅगिंग कर दवाई छिड़काव का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही नालियों की सफाई व कचडे़ उचित प्रबंधन पर भी विषेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा सब्जी बाजार की संकुचित जगह होने के कारण अस्थाई तौर पर कलेक्टर के निर्देष पर सब्जी व फलों के विक्रेताओं को नगरीय क्षेत्रों में स्टेडियम ग्राउंड में षिफ्ट कराया गया है, जहाॅ सोषल डिस्टेंष को ध्यान में रखते हुए मार्किंग के जरिये नियंत्रण किया जा रहा है।


वर्तमान में जिले में एक भी कोरोना का पाॅजिटिव मरीज नहीं मिला है जबकि प्रषासन की व्यवस्था सभी स्तरों में तगड़ी बनी हुई है स्वयं जिले के कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक क्षेत्रों का नियमित दौरा कर व्यवस्था का जायजा ले रहें हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहें हैं। जिले में कोरोना महामारी से बचाव व नियंत्रण के लिए ऐसे सभी संदिग्धों की पहचान कर जांच भी की जा रही है जो हाल ही में विदेष यात्रा करके आये है अथवा देष के प्रभावित स्थानों से यात्रा कर जिले में आयें हैं इस अवधि में संदिग्धों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। जिले में स्वास्थ्य अमला, पुलिस अमला समेत नगरीय प्रषासन का अमला निरंतर मुस्तैद बना हुआ है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook