ब्रेकिंग न्यूज़

अन्य राज्यों से अपने गृह ग्राम आने वाले श्रमिक मजदूर, एवं असहाय लोगों के लिए राहत शिविर स्थापित करें- कलेक्टर जिला प्रशासन और स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से लोगों तक जरुरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता

 जशपुरनगर 30 मार्च 2020/ नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिले में उत्पन्न परिस्थिति पर जिला कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट के मंत्रणा सभाकक्ष में अधिकारीगण व नगर के सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर महोदय ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है और लॉक डाउन सफल रहा है, लेकिन देश भर की इस स्थिति में कई राज्यों से मजदूर श्रमिक पलायन कर जिले में सीमावर्ती क्षेत्र से आ रहे हैं। उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिक मजदूर, असहाय, एवं निर्धन लोगों के लिए अधिकारियों को राहत शिविर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। जिनके लिए लवाकेरा व लोदाम में राहत कैम्प का संचालन जन सहयोग से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और एनजीओ के जनसहयोग से जरूरतमंद लोगों की मदद करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिले के श्रमिक अन्य राज्य से वापस अपने गृह ग्राम आ रहे हैं, और वे जहां जिस जगह पर रूके है वहीं पर उन श्रमिकों के लिए राहत शिविर स्थापित किये जाएं।
बैठक में श्री क्षीरसागर ने कहा कि राहत शिविरों में स्थानीय प्रशासन और स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से श्रमिकों मजदूरों के लिए भोजन, कपड़े स्वास्थ्य सुविधाओं उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि उनको शिविर में जरुरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध हो। कलेक्टर ने अधिकारियो को राहत शिविर में इस बात कि विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक व्यक्ति के मध्य एक मीटर का फासला रहे। वे एक दूसरे से सम्पर्क न आएं एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्य डीपीएम गनपत नायक, स्वयं सेवी संस्थाओं और अन्य समाजसेवी लोग उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook