गुड़गांव में जशपुर जिले के 107 युवा सकुशल
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे बात करके उनका हाल चाल जाना
मारूति सुजुकी कंपनी अधिकारियों द्वारा युवाओं के लिए उनकी जरूरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है
जशपुरनगर 28 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जशपुर जिले के लगभग 107 युवाओं क्राफ्टसमेन में प्रशिक्षण उपरांत गुड़गांव के मानेसर हरियाणा मारूति सुजुकी कंपनी में कार्यरत युवाओं का संज्ञान में लेकर उनकी वहां कुशलता का हाल-चाल जाना। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे संपर्क करके युवाओं से वार्तालाप भी किया है। जहां गुड़गांव मानेसर से युवाओं ने अपने सकुशल होने की जानकारी दी है। वर्तमान में पूरे देश में कोराना वायरस के कारण लाॅकडाउन की स्थिति बनी है। इस कारण युवा अपने-अपने क्षेत्र जहां वे हरियाणा के गुड़गांव मानेसर में कार्यरत हैं उसी क्षेत्र में रुके हुए हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों और जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री प्रकाश यादव ने संबंधित संस्था स्मार्ट स्कील ट्रेनिंग पार्टनर मारूति सुजुकी के अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया। संस्था के हेम पांडे एवं हाशिम ने बताया कि लाकडाउन में जशपुर जिले के 107 युवाओं के लिए उनकी जरूरत की सारी चीजें राशन साग सब्जी के साथ एटीएम से पैसे निकालने की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। संस्था की तरफ से जिला प्रशासन को यह पूरी तरह से आश्वसत किया गया है कि यहां कार्यरत जशपुर जिले के सभी युवाओं को उनके दैनिक जीवन की आवश्यक सारी चीजें उपलब्ध कराया जा रहा है।
Leave A Comment