ब्रेकिंग न्यूज़

मनरेगा के तहत् खुलेंगे ग्राम पंचायतों में रोजगारमूलक काम, ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

 सोषन डिस्टेंसिंग और सेनेटाईजेषन की व्यवस्था भी होगी

कोरबा 29 मार्च 2020/कोरोना वायरस के कारण चल रहे लाॅकडाउन के दौरान ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर काम उपलब्ध कराने के लिये महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट के तहत् ग्राम पंचायतों में रोजगारमूलक काम शुरू किये जायेंगे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने आज इस संबंध में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जरूरी निर्देष दिये। कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों में तत्काल पाॅंच-पाॅंच काम स्वीकृत करने के लिये प्रस्ताव जिला पंचायत को भेजने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन की स्थिति में ग्रामीणों के आजीविका के साधन बहुत सीमित हो गये हैं। अन्य स्थानों पर रोजी-मजदूरी करने गये अधिकांष लोग गांवों में वापस आ गये हैं। काम की कमीं के कारण लोगों की आजीविका प्रभावित न हो इसीलिये ग्रामीण स्तर पर ही मनरेगा से लोगों के लिये काम शुरू करने के निर्देष कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने मनरेगा के तहत् चल रहे कामों में गांवों के अधिक से अधिक लोगों को नियोजित करने के निर्देष दिये हैं। 
कलेक्टर श्रीमती कौषल ने गांवों में चल रहे सभी कार्यस्थलों और नये शुरू किये जाने वाले कामों की जगहों पर कामगारों के लिये हाथ धोने साबुन और पानी की सम्पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देष भी दिये हैं। उन्होंने कामों में लगे सभी ग्रामीणों को मास्क उपलब्ध कराने और काम के दौरान सोषल डिस्टेंसिंग भी सुनिष्चित करने के निर्देष रोजगार सहायकों को दिये हैं। कलेक्टर ने यह भी चेताया है कि इन कामों में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर रोजगार सहायकों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook