बेमेतरा : कलेक्टर ने किया टीकाकरण कार्य का मुआयना
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला चिकित्सालय बेमेतरा सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों मे कोविड टीकाकरण कार्य जारी है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बीते दिनों बेरला क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर कोविड टीकाकरण कार्य की प्रगति का मुआयना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधीश द्वारा बेरला ब्लॉक के सरदा, आनंदगांव, भीभौरी, गुधेली, हसदा, के वैक्सिनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया गया, कलेक्टर द्वारा वैक्सिन की उपलब्धता एवं लक्ष्य पूर्ण करने की सुनिश्चितता पर ध्यान देने की बात कही, गांवों मे कोटवार के जरिए मुनादी कराने एवं वैक्सिनेशन सेन्टर तक लोगों को पहुंचाने के लिए सचिवों को निर्देश दिए।
Leave A Comment