बेमेतरा : व्यापारी बन्धु शासन प्रशासन को देंगे सहयोग कलेक्टर ने ली व्यापारियों की बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे बेमेतरा के व्यापारियों की बैठक ली। जिलाधीश ने समय-समय पर शासन द्वारा जारी कोरोना गाईडलाइन का पालन करने को कहा।
व्यापारियों ने भी एकमत होकर सहमति जताई की व्यापारीगण भी शासन प्रशासन को भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय दीवान, एएसपी विमल कुमार बैस, खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल व्यापारी प्रतिनिधियों मे केशवदास मोटवानी, उत्तमचंद माहेश्वरी, रविपाल अरोरा, सुरेश तेजवानी, विमल लखानी, वसीम खान, जगजीत सिंग आदि उपस्थित थे।
बैठक मे बताया गया कि सभी व्यापारियों/कर्मचारियों/ग्राहकों को मास्क पहनना अनिर्वाय होगा। समस्त व्यापारिक गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिर्वाय होगा।
सभी व्यवसायियों को अपने दुकान/संस्थान में विक्रय हेतु मास्क रखना अनिर्वाय होगा, ताकि बिना मास्क पहने खरीददारी करने के लिए आये ग्राहकों को सर्वप्रथम मास्क का विक्रय/वितरण किया जावे एवं तत्पश्चात अन्य वस्तुओं/सेवाओं का विक्रय किया जावे।
प्रत्येक दुकान/संस्थान में स्वयं तथा आगंतुकों के उपयोग हेतु सैनिटाईजर रखना अनिर्वाय होगा, अगर किसी बाजार या अन्य किसी क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन घोषित हो जाता है तो उस क्षेत्र के समस्त व्यवसाय बंद हो जायेंगे एवं उस क्षेत्र में कंटेनमेंट जाने के समस्त नियमों का पालन करना होगा।
यदि किसी व्यवसायी के द्वारा उपरोक्त शर्तो में से किसी एक या एक से अधिक शर्तो का उल्लंघन किया जाता है तो उसकी दुकान/संस्थान को तत्काल प्रभाव से 15 दिवस के लिए सील कर दिया जावेगा।
Leave A Comment