बेमेतरा : कलेक्टर ने नवागढ़ एवं खण्डसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कल कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिले के नवागढ़, खण्डसरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जानकारी भी दी स्वास्थ्य केन्द्रों मे स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

श्री तायल ने कोरोना मरीजों के लिए जरुरी सुविधा, पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ वैक्सिनेशन के लिए आने वाले बुजुर्गो का खास देखभाल रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमएचओ डाॅ. सतीश शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी नवागढ़ डाॅ. आशीष वर्मा एवं चिकित्सकीय स्टाॅफ उपस्थित थे।
Leave A Comment