ब्रेकिंग न्यूज़

लोकसेवा गांरटी से आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र बनना हुआ आसान, आकांक्षा को मिलेगा दाखिला एवं छात्रवृत्ति

 

जशपुरनगर :  जशपुर कलेक्टोरेट स्थित लोक सेवा केन्द्र से मात्र तीन दिन के भीतर आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र मिल जाने से आकांक्षा कुजूर न सिर्फ अच्छे स्कूल में दाखिला पा सकेगी बल्कि उसे छात्रवृत्ति का लाभ भी मिलेगा। यह संभव हो सका है, लोक सेवा गारंटी अधिनियम से। इस अधिनियम का कड़ाई से समय-सीमा में पालन सुनिश्चित करने के छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश का लाभ जनसामान्य को सहजता से मिलने लगा है। 

आकांक्षा पिता श्री कुलदीप कुजूर एवं उसकी माता फिरदा कुजू ने बिना किसी भटकाव के मात्र तीन दिवस के भीतर अपनी बेटी आकांक्षा का प्रमाण-पत्र बन जाने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि इतनी सहजता से काम हो जाएगा। आवेदन देने के तीसरे दिन मोबाईल पर प्रमाण-पत्र बन जाने की सूचना मिलने पर वह कलेक्टोरेट स्थित सेवा केन्द्र पहुंचे और प्रमाण-पत्र हासिल किया। श्री कुलदीप कुजूर ने बताया कि वह गांव पतराटोली के मूल निवासी हैं। वर्तमान में रोजी मजदूरी करने के लिए परिवार संहित जशपुर नगर स्थित करबलारोड में रहते है। उनकी बेटी आकांक्षा का दाखिला जशपुर नगर के शान्ति भवन स्कूल में कराने के लिए आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र की जरूरत थी। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook