महासमुंद : तोरेसिंहा में महिला जागृति शिविर सह पोषण पखवाड़ा अंतर्गत पोषण मेला का किया गया आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरायपाली विकासखण्ड में एकीकृत बाल विकास परियोजना द्वारा ग्राम पंचायत तोरेसिंहा में 19 मार्च को परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर सह पोषण पखवाड़ा अंतर्गत पोषण मेंला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक सरायपाली श्री किस्मतलाल नंद द्वारा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कुमारी रूचिका, कुमारी भूमिका, जशोवंती को अन्नप्रासन्न कराया। साथ ही उन्होंने गर्भवती माताओं को आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही जनपद सदस्य श्रीमती सरिता प्रधान द्वारा 02 गर्भवती माताओं का गोदभराई सम्पन्न कराया गया।
विधायक श्री नंद ने कुपोषण रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया गया और इस दिशा मंे ंमहिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहें कार्यों की प्रशंसाक की। उन्होंने लोगों से पोषण अभियान में जुड़ने व भाग लेने का अव्हान किया।
श्री नंद द्वारा लोगों को आंगनबाड़ी आकर विभागीय योजनाओं एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, जागरूकता एवं उचित आहार द्वारा सुपोषण को प्राप्त किया जा सकता हैं।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री जी.आर. नांरग ने पोषण पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य तथा जिला प्रशासन व विभाग द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयास का उल्लेख किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पोषण के पंचसूत्र पहला सुनहरे 1000 दिवस एनीमिया रोकथाम, डायरिया प्रबंधन, पौष्टिक आहार व स्वच्छता के बारे में बताया गया।
साथ ही जिला प्रशासन के पहल से 6 माह से 3 वर्ष के कुपोषित बच्चों एवं 15 से 49 वर्ष के एनीमिक महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्र में सप्ताह में 03 दिवस गर्भ भोजन प्रदाय करने की जानकारी दी।
अतिथियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किये गये व्यजनों का अवलोकन किया तथा अच्छे व्यंजन बनानंे वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की कार्यो की सराहना की गई।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सरायपाली के अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर, जनपद सदस्य श्रीमती सरिता प्रधान, सरपंच तोरेसिंहा श्री विनय पटेल, सरपंच सेमलिया तथा ग्राम पंचायत तोरेसिंहा के पंच श्री योगराज एवं श्रीमती सरस्वती प्रधान तथा सेक्टर सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा महिलाएॅ बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।
Leave A Comment