ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : बेंवरा एवं नवलपुर मे सीमेंटीकरण कार्य के लिए 4.71 लाख रु. स्वीकृत

 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


बेमेतरा : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल बन्जारे की अनुशंसा पर 4.71 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
 
विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम-बेवरा मे गनपत वर्मा के घर से गुनाराम वर्मा के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 02 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति, ग्राम नवलपुर ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा मे जैतखाम के पास सीमेंटी करण कार्य के लिए 02 लाख 11 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी की गई है। क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवगाढ़ को बनाया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook