ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : निर्वाचक नामावली तैयार करने सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण

 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार पंच सरपंच के रिक्त पदों के उपनिर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों को 17 मार्च 2021 को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।
No description available.
 
जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने निर्वाचन नामावली तैयार करने का कार्य जिम्मेदारी के साथ समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
No description available.

     स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 6 सरपंच एवं 21 पंच के पद रिक्त है जिसमें 4 सरपंच एवं 12 पंच के पद आम निर्वाचन के समय से नाम निर्देषन पत्र प्राप्त न होने के कारण रिक्त है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इन रिक्त पदों के उपनिर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यकम जारी किया गया है जिसके अनुसार निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 09 अप्रेल 2021 को किया जाकर दावा आपत्ति 17 अप्रेल 2021 को 3 बजे तक प्राप्त की जायेगी।
 
प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 22 अप्रेल 2021 तक किया जायेगा। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 05 मई 2021 को किया जायेगा।

     प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचन नामावली तैयार करने संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवो का प्रशिक्षण 17 मार्च को 12 बजे सभाकक्ष जिला कार्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया।
 
जिसमें सहायक अधीक्षक संतोष नामदेव ने सामान्य निर्वाचन की मतदाता सूची के आधार पर निर्धारित प्रारूप में आधार पत्रक तैयार करने तथा निर्धारित प्रारूप क,ख,ग में दावा आपत्ति प्राप्त करने के संबंध में जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया।

सचिवों को आधार पत्रक तैयार कर 23 मार्च 2021 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करने तथा पंचायत में कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया।
 
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने कहा कि निर्वाचन का कार्य समयसीमा में किया जाने वाला महत्वपूर्ण कार्य है अतः गंभीरता के साथ आयोग के निर्देशों के अनुरूप निर्वाचक नामावली तैयार करने की कार्यवाही की जाये।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook