ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम पंचायत लोहारी में समाज हितैषी गरीब व विकलांगों  को बाटे 5 - 5 किलो खाद्यान्न सामग्री

 नवनिर्मित जिले गौरेला  मरवाही से खूबदास लहरे की रिपोर्ट   

                     

भारत देश के प्रधानमंत्री जब से संपूर्ण भारत में लाभ डाउन करने का आदेश व निर्देश जारी किया है तब से रोजमर्रा के जीवन जीने वाले गरीब परिवार एवं असहाय लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है इस हालात पर यदि कोई जनप्रतिनिधि समाजसेवी व पूंजीपति प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा यदि ऐसे परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है तो वह समाज के हितों में एक नए आयाम देखने को मिलता है एक तरफ गौरेला पेंड्रा मरवाही की कलेक्टर शिखा राजपूत के द्वारा ग्राम पंचायतों में गरीबों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शक्ति से आदेश व निर्देश जारी किया गया है इस महामारी करोना कोविड 19  संक्रमण वायरस से देश जूझ रहा है जहां भुखमरी और बेरोजगारी बढ़ रही है वही बढ़ती समस्याओं को देखकर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के तहसील मरवाही से ग्राम पंचायत लोहारी निवासी खूब दादू लहरें व शुभम सिंह बघेल के द्वारा   विकलांगों को घर में जा जाकर व गरीब असहाय महिलाओं को भोजन हेतु खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराएं इस काम से क्षेत्रवासी व ग्रामवासी तथा खाद्यान्न प्राप्त कर्ताओं ने दुआएं दी।
 
 
 
 
 
 
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook