महासमुन्द : 22 मार्च तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : जिले के विकासखण्डों में स्थापित संसाधन स्त्रोत केन्द्र में हेल्पर, आया, अटेन्डेन्ट के 05 पद एवं थैरपिस्ट (फिजियो/स्पीच थैरेपिस्ट) के 02 पद पर अस्थायी रूप से रखे जाने के लिए 16 मार्च से 22 मार्च 2021 तक अपरान्ह 03ः00 बजे तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए है।
राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक ने बताया कि इन पदों की प्राविधिक मेरीट सूची एनआईसी के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in में अपलोड कर दिया गया है।
अभ्यर्थी प्राविधिक मेरिट सूची का अवलोकन कर अपना दावा-आपत्ति स्पीड पोस्ट के माध्यम से समग्र शिक्षा राजीव गांधी शिक्षा मिशन कायार्लय जिला शिक्षा अधिकारी परिसर, बी.टी.आई. रोड, महासमुन्द में भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय में प्राप्त आवेदन ही मान्य होंगे।
Leave A Comment