ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2021 अपील प्राधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए पदाभिहित अधिकारी अपर कलेक्टर श्री नायक होंगे

 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री डोमन सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2021 कराए जाने हेतु 01 जनवरी 2021 के तिथि की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपील प्राधिकारी नियुक्त किया है।

इनमें अपील प्राधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए पदाभिहित अधिकारी अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक को नियुक्त किया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत महासमुन्द के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुन्द श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार महासमुन्द हांेगे।

जनपद पंचायत बागबाहरा के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा श्री भागवत जायसवाल तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बागबाहरा हांेगे।

इसी प्रकार जनपद पंचायत पिथौरा के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिथौरा श्री राकेश कुमार गोलछा तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार पिथौरा हांेगे।
 
जनपद पंचायत सरायपाली एवं बसना के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली श्री बी.एस. मरकाम तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार हांेगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook