ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : मुख्यमंत्री आज अंतर्राष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव में होंगे शामिल

 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


 कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
No description available.

महासमुन्द : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शनिवार आज दोपहर 2ः35 बजे सिरपुर, महासमुन्द आयेंगे। मुख्यमंत्री यहां अंतर्राष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
 
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस ग्राउण्ड हैलीपेड, रायपुर से दोपहर 2ः00 बजे हेलीकाॅप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2ः35 बजे सिरपुर जिला महासमुन्द पहुचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3ः15 बजे सिरपुर से हेलीकाॅप्टर द्वारा स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट, रायपुर के लिए रवाना होंगे।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने आज अधिकारियों के साथ सिरपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां को अंतिम रूप दिया।
 
उन्होंने छत्तीसगढ़ हेरिटेज एंड कल्चरल फाॅउंडेशन के पदाधिकारियों से चर्चा की और अंतर्राष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने हैलीपेड और मुख्य मंच तक रास्तें के साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था और बेरिकेटिंग तथा अन्य सुरक्षा संबंधी पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौकें पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, एसडीएम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, पीडब्ल्यूडी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उद्यानिकी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook