ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : कलेक्टर ने ली जिला जल स्वच्छता मिशन की बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई।
No description available.
 
बैठक में उन्होंने कहा कि जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालय, छात्रावास, आश्रम, उप स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य संस्थानों में रनिंग वाटर की व्यवस्था 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से करें।

इसके लिए संबंधित विभागों के समन्वय से संस्थाओं का सर्वेक्षण करें। इस कार्य के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायत के माध्यम से 15 वंे वित्त की राशि का उपयोग करें।
 
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों तथा उत्तरदायित्व से ग्रामीणों एवं नागरिकों को जानकारी प्रदान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार जल जीवन रथ के माध्यम से प्रत्येक विकासखंड में कराएं तथा इसका शुभारंभ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराएं।

कलेक्टर ने ग्रीष्म काल को ध्यान में रखते हुए कहा कि किसी भी नागरिकों को पेयजल एवं निस्तार के लिए असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अभी से कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक गांव का सर्वे कर लंे। जिन गांवों के हैण्डपंप का स्त्रोत बहुत कम हो रहें हैं वहां राइजिंग पाइप लगाएं ताकि पेयजल की समस्या ना हो।

बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त 70 योजनाओं तथा पूर्व से स्वीकृत 25 नग सोलर आधारित योजनाओं का प्रारूप निविदा आमंत्रण सूचना का अनुमोदन तथा जिले की एक समूह जल प्रदाय योजना चरौदा के तहत 33 ग्राम हेडवक्र्स के लिए सर्वे तथा डी.पी.आर. तैयार करने एवं 216 रेट्रोफिटिंग, 863 सिंगल विलेज कुल 1079  ग्रामों का सर्वे तथा डी.पी.आर. तैयार करने, 52 नवीन रेट्रोफिटिंग योजनाओं के माध्यम से जिले के 13 हजार 699 घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का अनुमोदन किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook