ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : कलेक्टर ने मोबाईल वीडियों काॅलिंग के जरिए वनाधिकार हितग्राहियों से बातचीत की

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जमीनी हकीकत और योजना से लाभान्वित हितग्राहियों की प्रतिक्रिया जानने के लिए प्रति सप्ताह मोबाईल वीडियों काॅलिंग के जरिए बातचीत करते हैं।
No description available.
 
आज भी कलेक्टर श्री सिंह ने अपने कक्ष से मोबाईल वीडियों काॅलिंग से महासमुन्द और बागबाहरा विकासखण्ड के 05 वनाधिकार मान्यता धारक हितग्राहियों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
No description available. 

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना वनाधिकार लाभान्वित हितग्राही महासमुन्द के ग्राम पतईमाता के गणेश राम सहिस और जानूराम धु्रव एवं बागबाहरा के ग्राम चोरभट्ठी के सर्व श्री संतराम ठाकुर, तुकाराम ध्रुव और जागेश्वर ठाकुर से बात कर मिले वनाधिकार पत्र के संबंध में उनकी प्रतिक्रिया जानी और पूछा कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है और वे भूमि पर क्या कर रहें है।

श्री गणेश से पूछा कि वे कितने वर्ष से काबिज है। इस पर उन्होंने बताया कि वे दादा-परदादा के समय से तीन-चार पीढ़ी से यहां काबिज हैं। उन्हें 3.18 हेक्टेयर का वनाधिकार का प्रमाण-पत्र मिला है।
 
इस वर्ष वे सिंचाई की सुविधा के अभाव में वे 85 क्विंटल धान उत्पादन किए थे तथा वे वनाधिकार प्रमाण-पत्र के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री किए है। वहीं जानूराम ध्रुव ने भी बताया कि उन्हे 1.12 हेक्टेयर भूमि का वनाधिकार प्रमाण-पत्र मिला है। जिससे वे खरीफ सीजन में धान उत्पादन किए है।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह को बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम चोरभट्ठी के श्री संतराम ठाकुर और श्री तुकाराम ध्रुव और श्री जागेश्वर ठाकुर ने उन्हें मिली वनाधिकार पत्र मिलने की जानकारी देते हुए खुश होकर बताया कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि जिले के कलेक्टर उनसे बात कर रहा है।

इन सभी तीनों को वनाधिकार में 7.81 हेक्टेयर मिली भूमि पर क्रमशः 110 क्विंटल, 79 क्विंटल और 73 क्विंटल धान पैदा की। जिसमें संतराम को 2,70,000, तुकाराम 1,48,692 और जागेश्वर ठाकुर ने 1,35,534 रूपए की धान बेची।

कलेक्टर ने कहा कि ये अच्छी बात है कि वे वनाधिकार में मिलें भूमि का बेहतर उपयोग कर अपने और अपने आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहें हैं। उन्होंने उनके पारिवारिक के बारें में भी जानकारी ली।  सभी ने  राज्य सरकार की वनाधिकार देने की योजना का दिल से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का शुक्रिया अदा किया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook