ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : शिविर के माध्यम से लोगो को दी जा रही है शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


देवरबीजा मे छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर आयोजित

बेमेतरा : शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा आमजनों तक जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से समय-समय पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जाता है।
No description available.

इसी कड़ी में आज बेरला विकासखण्ड के प्रमुख व्यापारिक केन्द्र देवरबीजा के साप्ताहिक हाट बाजार में जनसंपर्क विभाग बेमेतरा द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पत्रिका जनमन, युवा जोश, संबल सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी दिया गया।
No description available.

        इस अवसर पर ग्राम-तेंदुआ नवापारा के राजाराम श्रीवास, सिंघौरी (सिरसा) नंदकिशोर साहू, ग्राम-भेड़नी संजय कुमार रजक, घोटमर्रा लक्षमण साहू, देवरबीजा के मनोहर लाल ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदेश सरकार के योजनओं की सराहना की।
No description available.

ग्रामीणों ने कहा कि दूरस्थ अंचलों में फोटो प्रदर्शनी और प्रचार सामग्री अच्छा माध्यम है। इससे उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी अच्छे से मिलती है। बुधवार 10 मार्च को बेरला विकासखण्ड के ग्राम सोंढ़ मे फोटो प्रदर्शनी सह सुचना शिविर आयोजित किया जायेगा।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook