ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कलेक्टर ने जल जीवन मिशन रथ का हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


बेमेतरा : जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर में नल, हर नल में जल का प्रचार करने रथ का आज मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके पश्चात प्रचार प्रसार हेतु एक रथ विकासखण्ड साजा से भी रवाना किया गया। यह रथ जिले के दूर दराज गांवों मे भ्रमण करेगा।
No description available.

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, कार्यपालन अभियंता पीएचई जी एन रामटेके, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग विप्लव घृतलहरे, संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  
No description available.

        कलेक्टर श्री तायल ने बताया कि जल जीवन मिशन रथ हर घर में नल, हर नल में जल रथ का आज शुभांरभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाना, प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जल उपलब्ध कराना है, नए पेयजल स्त्रोतो का विकास एवं मौजुदा स्त्रोंतो का सुधार, उचित तकनीक द्वारा पानी को पीने योग्य बनाना तथा अपशिष्ट जल का प्रबंधन करना, योजना के बेहतर संचालन के लिए सभी हितधारकों की क्षमतावृद्धि, नल जल योजना के संचालन के लिए पेयजल समिति का गठन किया गया है।
No description available.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook