ब्रेकिंग न्यूज़

श्रम विभाग के पंजीकृत कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी

 प्रकरणों के निराकरण हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित

बलरामपुर 26 मार्च 2020/ विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) एक संक्रामक बीमारी है। जो विश्व के विभिन्न देशों में कुछ ही हफ्तों में महामारी का रूप ले रही ही है। संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिले समस्त क्षेत्र को लाॅक डाउन किया गया है। लाॅक डाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में संकटापन्न जरूरमंद पंजीकृत श्रमिकों/कर्मकारों को आवश्यकतानुसार तात्कालिक सहायता प्रदान करने हेतु जिला हेल्पलाई नम्बर 99261-68168 एवं 99265-56090 जारी करते हुए श्रमिकों के प्रकरणों को 24 घंटे के भीतर निराकरण करने के लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। गठित समिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. को सदस्य, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री विजय कुमार कुजूर को सदस्य एवं नोडल अधिकारी तथा सहायक श्रम पदाधिकारी को सदस्य सचिव होंगे। कलेक्टर की अनुपस्थिति समिति की अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा की जाएगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook