महासमुन्द : जवाहर उत्कर्ष योजना में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 7 मार्च को
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए रविवार 7 मार्च 2021 को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक जिला मुख्यालय महासमुन्द के शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चयन परीक्षा आयोजित की गई है।
आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन ने बताया कि पात्र परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में एक घंटा पूर्व अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दें।
विद्यार्थी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खंड प्रभारी, आदिवासी विकास महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली के कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।
जिन विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ हैं वे परीक्षा केन्द्र में परीक्षा दिवस को प्राप्त कर सकते है। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में एक-एक पासपोर्ट साईज की फोटो, आधार कार्ड परिचय पत्र एवं साथ में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बिना परिचय पत्र एवं मास्क के परीक्षा हाॅल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
Leave A Comment