ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : चार दिवसीय शिक्षण सहायक सामग्री निर्माण कार्यशाला

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


बेमेतरा : बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण सुनिश्चित करने हेतु बेमेतरा विकासखण्ड के शिक्षकों को भाषा, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन विषय से संबंधित टीएलएम निर्माण कार्यशाला का संचालन दो चरणों में किया जा रहा है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 04 मार्च से 08 मार्च 2021 तक बेमेतरा, बैजी, बावामोहतरा, बालसमुंद, जेवरा, जेवरी, चंदनु, मोहरंगा संकुल केन्द्र में किया जायेगा तथा दूसरे चरण में 09, 10, 12 एवं 13 मार्च 2021 को ग्राम झाल, नरी, जांता, दाढ़ी, खण्डसरा, बटार, बैहरसरी एवं छिरहा संकुल में आयोजित किया जायेगा।

इस कार्यशाला में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं के एक-एक शिक्षक प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे। दोनों चरण की समाप्ति के पश्चात 15 मार्च 2021 को सभी कार्यशाला प्रतिभागी शिक्षक अपने-अपने संकुल केन्द्र में टीएलएम प्रदर्शित करेंगे।

जिससे सीख लेते हुए अन्य सभी शिक्षक 25 मार्च तक टीएलएम खुद से बनाकर कक्षा में उपयोग करेंगे। एपीसी, बीआरसी आदि अधिकारियों के निरीक्षण में इस पूरी कार्यशाला में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, बेमेतरा के सदस्य सहयोगी की भूमिका में हैं।

ऐसे टीएलएम (शिक्षण सहायक सामग्री) के निर्माण को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है जो कक्षा में अध्यापन से सीधे जुड़ रहे हों। इन शिक्षण सहायक सामग्रियों में मुख्यतः शब्द खिड़की, अंक खिड़की, संख्या कप, शब्दों की साँप-सीढ़ी, भिन्न चार्ट, प्लकार्ड, कविता चार्ट, कहानी कार्ड, स्थानीय मान कैलेंडर आदि बनाए जा रहे हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook