महासमुन्द : दावा-आपत्ति 23 मार्च तक आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : राज्य शासन द्वारा जिले के वन ग्राम से, राजस्व ग्राम में परिवर्तित ग्राम बिजराडीह, प0ह0नं० 51 एवं ग्राम चोरभट्ठी, प0ह0न0 21 राजस्व निरीक्षक मण्डल खम्हरिया, तहसील बागबाहरा, जिला महासमुन्द का राजस्व सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया गया था।
राजस्व सर्वेक्षण उपरांत ग्राम बिजराडीह एवं चोरभट्ठी का नक्शा एवं खसरा का मदवार एवं व्यक्तिवार प्रकाशन ग्राम में किया जा रहा है। इस पर किसी व्यक्ति या संस्था, विभाग को उपरोक्त सर्वेक्षण में भूमि हस्तांतरण, आबंटन किए जाने के संबंध में आपत्ति हो तो वह 23 मार्च 2021 तक अपना दावा-आपत्ति जिला कार्यालय महासमुन्द के कक्ष क्रमांक 08 (भू-अभिलेख शाखा) प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख के समक्ष निर्धारित तिथि तक स्वयं अथवा अभिभाषक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा।
Leave A Comment