ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : जिले में चावल विक्रय के लिए व्यापारियों से आॅनलाईन निविदा 10 मार्च तक आमंत्रित

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


महासमुन्द : राज्य शासन के दिशा-निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जिले में उपार्जित चावल के विक्रय के लिए 10 मार्च तक प्रतिष्ठित चावल उत्पादन, निर्यात, टेªडर्स से अल्पकालीन ई-निविदा आमंत्रित किये गए है।

छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड महासमुन्द के जिला प्रबंधक ने बताया कि जिले में 40.00 हजार मेट्रिक टन चावल विक्रय किया जाना है।
 
इसके लिए चावल व्यापार से संबंधित व्यापारियों द्वारा खुली निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निविदा आमंत्रित किए गए है। इसके लिए आॅनलाईन निविदा आवेदन हेतु ीजजचरूध्ध्मचतवबण्बहेजंजमण्हवअण्पद से अपना टेंडर डाल सकते है। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 निर्धारित की गई है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook