महासमुन्द : एसडीएम ने ली पटवारी और आर.आई की बैठक दिए जरूरी दिशा-निर्देश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने अपने कार्यालय सभाकक्ष में पटवारी एवं आर.आई. की बैठक ली। उन्होंने भू-बंटन, वनाधिकार, पट्टा वितरण, भू-राजस्व की वसूली आदि के संबंध में समीक्षा की।
श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पटवारी अपने हल्का क्षेत्र में अतिक्रमण एवं सरकारी कार्याें की अलग से रिपोर्ट बनाकर साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर आमजन को उसका फायदा पहुचाएं।
उन्होंने कहा कि आम जनता को अपने जायज काम के लिए तहसील कार्यालय के बार-बार चक्कर न लगाना पड़े यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़ें मुद्दों और समस्याओं का निराकरण तत्परता से करें।
शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों को तत्काल हटानें की कार्यवाही की जाए। सीमांकन, विवादित-अविवादित नामांतरण, बंटवारा, वसूली, प्राकृतिक आपदा में सहायता राशि पर समय-सीमा में कार्यवाही करें।
Leave A Comment