ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : ई-एपिक डाऊनलोड करने विशेष अभियान

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


बेमेतरा : निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 अंतर्गत निर्वाचक नामावली में दर्ज यूनिक मोबाईल नम्बर वाले नये मतदाताओं के मोबाईल में ई-एपिक डाऊनलोड कराया जाएगा।
 
           कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को नये मतदाताओं के ई-एपिक डाऊनलोड कराने हेतु 06 एवं 07 मार्च 2021 को मतदान केन्द्र स्तर पर विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिये है तथा 15 मार्च 2021 तक बीएलओ/सुपरवाईजर के माध्यम से अभियान चलाकर लक्ष्य के अनुसार सभी नये मतदाताओं से सम्पर्क कर ई-एपिक डाऊनलोड कराने के लिए कहा है।
 
नये मतदाताओ से अनुरोध किया गया है कि वे अपने मोबाईल के प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप डाऊनलोड करके या वेबसाईट एनव्हीएसपीडाटइन में जाकर  रजिस्टर कर ई-एपिक स्वयं डाऊनलोड कर सकते है अथवा अपने बीएलओ/सुपरवाईजर से संपर्क कर ई-एपिक डाऊनलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी ले सकते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook