ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : जिले में गोधन न्याय योजना के तहत् तृतीय चरण में स्वीकृत नए गोठानों में गोबर खरीदी प्रारंभ

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'

166 गौठानों में 01 मार्च से गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ

महासमुन्द: राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत् जिले में तृतीय चरण में स्वीकृत 166 गौठानों में सोमवार 01 मार्च से गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ कर दी गई है।
No description available.
 
जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार इनमें महासमुन्द के 19, बागबाहरा के 39, पिथौरा के 38, बसना के 47 एवं सरायपाली के 23 में से 15 गौठानों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गोबर खरीदी का कार्य प्रारम्भ किया गया।

पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत राजासवैय्या खुर्द के गौठान का शुभारंभ जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, पिथौरा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग, ग्राम सरपंच श्री कुलेश्वर नायक, गौठान समिति के अध्यक्ष श्री चिंताराम पटेल, सचिव एवं नोडल अधिकारी, पशुपालक, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित महिला स्व सहायता समूह के सदस्यगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook