ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने दिये प्रतिदिन 24 घण्टे कंट्रोल रूम के संचालन के निर्देश

       कोरिया 25 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बनाये गये जिला से लेकर जनपद स्तर तक के सभी कंट्रोल रूम को 24ग7 संचालित करने के निर्देश दिये हैं। डिप्टी कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो को इस हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनका मोबाईल नंबर 9770989049 है। जिला चिकित्सालय में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसी तरह जिला कलेक्टोरेट सहित जिले के सभी जनपद पंचायतों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रतिदिन 24 घण्टे कंट्रोल रूम के संचालन हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

जिला चिकित्सालय में 07836-232800, जिला कलेक्टोरेट में 07836-232330, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में 7415795001, मनेन्द्रगढ में 7989444578, सोनहत में 9165689001, खड़गवां में 8463077737 एवं भरतपुर में 7648062613 दूरभाष क्रमांक के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook