महासमुन्द : समाज कल्याण विभाग ने वसूली ऋण राशि
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : स्व-रोजगार ऋण योजना अंतर्गत समाज कल्याण महासमुन्द द्वारा वर्ष 2009 में दिव्यांग श्री नारायण पटेल को 10 वर्ष हेतु दिया गया था। किन्तु हितग्राही द्वारा नियमित रूप से किस्त की अदायगी नहीं की जा रही थी।
उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी के अथक प्रयास के बाद गुुरूवार 25 तारीख को संबंधित हितग्राही से ब्याज सहित मूलधन की राशि 7 लाख 69 हजार 814 रूपए एकमुश्त जमा कराया है।
उन्होंने बताया कि यह ऋण महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्तीय एवं विकास निगम रायपुर के द्वारा स्व-रोजगार ऋण योजना अंतर्गत समाज कल्याण विभाग के माध्यम से बुलेरो वाहन क्रय करने हेतु दिया गया था।
Leave A Comment