दो दिवसीय सिरपुर मेला आज से शुरू कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
कोरोना के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरकारी आयोजन नहीं हो रहें
परम्परागत् रूप से मेला का हो रहा है आयोजन
महासमुन्द : आज शनिवार से दो दिवसीय सिरपुर मेला का आगाज हो गया है। यह मेला कल रविवार 28 को भी रहेगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज देर शाम सिरपुर मेला के जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, एसडीएम महासमुन्द श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने सैलानियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात, सड़क, शौचालय, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सही ढंग से करने के निर्देश दिए। संक्रमण के चलते इस बार सिरपुर मेला में सांस्कृतक कार्यक्रम और सरकारी आयोजन नहीं किए जा रहें हैं। परम्परागत् रूप से सिरपुर मेला का आयोजन हो रहा है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मेलें में आने वाले सैलानियों और श्रद्धालुओं को कोविड-19 की गाईड-लाईन का पालन करने सैलानियों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है। माॅस्क, सैनेटाईजर, शारीरिक दूरी का ध्यान रखने कहा है। इसके साथ ही उन्होंने मेलें में दुकान लगाने वालें व्यवसायियों से भी कोविड-19 के गाईड लाईन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की हैं।
Leave A Comment