ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुन्द : जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज, महासमुंद में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत युवाओं को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 
लाईलीवुड काॅलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि इनमें डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आॅपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, डेकोरेटर, कन्सट्रक्सन पेंटर एवं मेशन जनरल के लिए 400-400 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसी तरह मोबाईल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन के लिए 360 घंटे, रिटेल ट्रेनी एसोसिएट के लिए 280 घंटे, सिविंग मशीन आॅपरेटर के लिए 270 घंटे, आफिस असिस्टेंट 180 घ्ंाटा, असिस्टेंट कारपेंटर वुडन फर्नीचर के लिए 240 घंटे, टैक्सी ड्राईवर के लिए 220 घंटे, प्लंबर जनरल (असिस्टेंट) के लिए 200 घंटे, फील्ड टेक्निशियन -कम्प्युटिंग एंड पेरिफेरल्स के लिए 300 घंटे, अनआर्मड सिक्युरिटी गार्ड के लिए 160 घंटे का प्रशिक्षण युवाओं को दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं।

आवेदन पत्र जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज महासमुंद से प्राप्त कर जमा कर सकते है। इन कोर्सेस के लिए निर्धारित योग्यता 5वी, 8वी, 10वी उत्तीर्ण होना चाहिए।
 
इच्छुक अभ्यर्थी योग्यता एवं कोर्स के अनुरूप अपने साथ 01 फोटो, आधार कार्ड, 5वी, 8वी ,10वी उत्तीर्ण की अंकसूची, मोबाईल नम्बर, ईमेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न कर आवेदन जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज बरोंडाबाजार में जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज, शासकीय पाॅलिटेक्निक के पीछे, बरोंडाबाजार से तथा मोबाईल नम्बर 99817-36082 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook