ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : जिले में अब तक 11 हजार 504 हितग्राहियों नेे कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज लगवाया

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाईन वर्कर 25 फरवरी तक

लगाएं कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज

महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। यह कोविड टीकाकरण के संबंध में टास्क फोर्स की ग्यारहवीं बैठक थी।
No description available.
 
कलेक्टर ने कहा है कि वे सभी अधिकारी-कर्मचारी जिनका प्रथम डोज वैक्सीन लगे 28 दिन हो चुका है वे हितग्राही नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण कराएं।

जिन हितग्राहियों का नाम ड्यूटी लिस्ट मंे नहीं आ रहा है तो वे भी टीकाकरण करवा सकते हैं। हितग्राही अपने सुविधा को ध्यान में रखते हुए किसी भी निकटतम कोविड टीकाकरण सत्र स्थल पर टीका लगवा सकते है।
 
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 13 हजार 589 हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाईन वर्कर में से 11 हजार 504 हितग्राहियों को प्रथम डोज वैक्सीन लगाया जा चुका है।

इस प्रकार 1685 में से 847 हितग्राही को ही वैक्सीन की द्वितीय डोज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाईन वर्कर 25 फरवरी 2021 के पूर्व कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज अवश्य लगवा लंे। इस तिथि में टीकाकरण के लिए छूटे हुए मितानीन, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका टीका लगवाएं।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, नोडल अधिकारी कोविड 19 टीकाकरण सुश्री पूजा बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मण्डपे सहित अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook