ब्रेकिंग न्यूज़

आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं के संस्थानों में कलेक्टर के निर्देष पर किया जा रहा सोषल डिस्टेंसिग मार्किंग

 मार्किंग पर खडे़ होकर ग्राहक करेगें अपनी बारी का इंतजार

सूरजपुर 25 मार्च 2020/ कोरोना वायरस आज एक वैष्विक महामारी बन गई है इस समय भारत सरकार और राज्य सरकार सोषल डिंस्टेसिंग के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिससे वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। संपूर्ण भारत में लाॅकडाउन कर दिया गया है, जिससे सोषल डिस्टेंसिग को मेंटेन किया जा सके। इधर जिला प्रषासन सूरजपुर के द्वारा भी जिले में 144 धारा लागु करते हुए लाॅकडाउन किया है, जिसमें रोजमर्रा की आवष्यक वस्तुओं की दुकानों जैसे- मेडिकल दुकानें, फल दुकानें, किराना दुकान एवं आवष्यक वस्तुओं का विक्रय करने वाले संस्थानों को प्रतिबंधो से छुट दी गई है। ऐसे में इन जगहों पर लोगो की भीड़ एकत्र न हो और सोषल डिस्टेसिंग का मेंटेन करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सभी नगरपालिका अधिकारियों को संबंधित दुकानों के सामने मार्किंग करने के निर्देष दिये हैं जिससे उपभोक्ताओं को मार्किंग के आधार पर एक दुसरे से दुरी बनाने में सरलता हो।
इस प्रकार कार्य करेगी मार्किंग-
समस्त आवष्यक सेवाएॅ देने वाली दुकानों के सामने इस प्रकार मार्किंग की जा रही है, कि वहाॅ आने वाले व्यक्ति अपने मार्क किये हुए जगह पर खडे़ होकर अपनी बारी का इंतजार करेंगें यह मार्किंग निर्धारित दुरी तय कर की गई है, जिससे दो व्यक्ति के बीच इतनी दुरी रखी गई है, कि संक्रमण का प्रभाव एक दुसरे को न हो। इसके साथ ही दुकान या संस्थान के अंदर एक बार में एक व्यक्ति को ही प्रवेष करने दिया जा रहा है, जिससे अनावष्यक भीड़ न हो। इस प्रकार शेष ग्राहक अपनी बारी का इंतजार करेगें और बारी आने पर ही दुकान या संस्थान के अंदर प्रवेष करेंगें।
अलग-अलग तरीकों से अधिकारियों द्वारा की जा रही मार्किंग-
समस्त अधिकारियों के द्वारा कलेक्टर के निर्देष के बाद तत्काल पालन करते हुए सभी संबंधित दुकानों के सामने मार्किंग करने का कार्य शुरू कर दिया गया है, ऐसे जहाॅ मार्क करने के लिए जगह पर्याप्त नहीं है वहाॅ रिबन के द्वारा, बैंकों के अंदर स्टीकर का प्रयोग कर विभिन्न विभिन्न तरीकों को अपनाकर सोषल डिस्टेंष को मेंटेन किया जा रहा है।
अपीलः-
इस हेतु जिला प्रषासन के द्वारा आमजनों से यह अपील की गई है, कि इस गंभीर स्थिति को समझते हुए एक सभ्य नागरिक होने का परीचय दें प्रषासन लगातार आमनागरिकों के हित के लिए कार्य कर रहा है, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है इस हेतु लिये गये निर्णयों और निर्देषों का पालन करें इसमें आपका और संपूर्ण समाज का हित निहित है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook