महासमुन्द : जिले में 120 नग पोषण आहार वाटिका निर्माण के लिए प्रशाकीय स्वीकृति आदेश जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के शासकीय प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति, जनजाति बालक-बालिका छात्रावासों, आश्रमों एवं शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में पोषण आहार वाटिका निर्माण कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया है।
ताकि पोषण आहार वाटिका के माध्यम से बच्चों के पोषाहार में विविधता के साथ-साथ दिए जाने वाले दैनिक भोजन की थाली में सूक्ष्म पोषक तत्वों का समावेश कर उन्हें कुपोषण से मुक्त रखा जा सके।
इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल ने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अन्तर्गत पंजीकृत परिवारों को इस कार्य में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
जिले में कुल 120 नग पोषण आहार वाटिका निर्माण कार्य के लिए विकासखण्ड महासमुन्द में 22 नग, बागबाहरा में 27 नग, पिथौरा में 31 नग, बसना में 13 नग एवं सरायपाली मंे 27 नग पोषण आहार वाटिका निर्माण कार्य किया जाएगा।
इसके लिए लिए 24 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया गया है। जिसमें से 28 नग कार्यों के लिए आदिवासी विकास विभाग को तथा 92 नग कार्यों के लिए शिक्षा विभाग को कार्य एजेंन्सी बनाया गया है।
Leave A Comment