ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : बेमेतरा जनपद के प्रतिनिधियों को दिया गया जल जीवन मिशन पर प्रशिक्षण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 बेमेतरा : जनपद पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में जल जीवन के अंतर्गत तकनीकी प्रशिक्षण एवं कार्यशाला संपन्न हुआ। कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एस.डी.ओ. ने कार्यशाला में उपस्थित पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत प्रत्येक गांव के प्रत्येक परिवार को मानक गुणवत्ता को शुद्ध पेयजल 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन निरंतर प्रदान किया जाना हैै।

No description available.

इस मिशन में ग्राम पंचायतों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। जल जीवन मिशन के उद्दश्यों की पूर्ति में यह आवश्यक है कि हम सबको मिलकर जल के उचित प्रबंधन, रख-रखाव करना होगा।

No description available.

उनके विभिन्न पहलुओं पर विचारों को आदान-प्रदान आवश्यक है, जिससे हमारे ग्राम पंचायत की पेयजल से संबंधित समस्या का स्थायी निराकरण हो सकें।

No description available.

जनपद पंचायत में हुई जल जीवन मिशन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला में जल जीवन मिशन को गति प्रदान करने जल का महत्व, अपव्यय, प्रबंधन, हर घर में नल कनेक्शन योजना को शुद्धिकरण के लिए हितग्राही का अंशदान, हितग्राही की भूमिका ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्य एवं अधिकार तथा ग्राम निगरानी समिति के कार्य व अधिकार विषय पर विस्तार से चर्चा की गई है।

No description available.

इस दौरान जल जीवन मिशन में ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव के दायित्वों पर भी प्रकाश डाला गया है। स्कूल, आंगनबाड़ी एवं गांव में निर्मित शासकीय भवनों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संबंध में विस्तार से रनिंग वाटर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सम्पूर्ण जानकारी दी गई साथ ही इस कार्यशाला में पानी की गुणवत्ता फिल्ड टेस्ट कीट के माध्यम से परीक्षण कर प्रशिक्षण दिया गया।

आयोजित कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्गेश कुमार वर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एस.डी.ओ. विप्लव घृतलहरे, रवि कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एस. आर. नारनौरे उपअभियंता उपखण्ड बेमेतरा उपस्थित रहे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook