ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा : संभागायुक्त डाॅ. अलंग पहुंचे दूरस्थ अमझर के जंगली झोंका नाला तक, नरवा विकास के कामों का लिया जायजा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


कोरबा : संभागायुक्त डाॅ.संजय अलंग आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल एवं अन्य अधिकारियों के साथ पोंड़ीउपरोड़ा विकासखंड में अमझर के तराई वाले इलाके के झोंका नाला तक पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली सुराजी गांव योजना के तहत नरवा विकास के कामों का जायजा लिया।
No description available.

उन्होंने झोंका नाले पर बने गेवियन का निरीक्षण किया और गेवियन में लगाये गये पत्थरों के आकार, पानी प्रवाह को झेलने की क्षमता आदि की जानकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता से ली। डाॅ. अलंग ने इस नाले को जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उपयोग करने के बारे में भी अधिकारियों और उपस्थित ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की।
No description available.

लगभग साढ़े सात किलोमीटर लंबाई के इस नाले के प्रवाह मार्ग में राजस्व विभाग द्वारा 29 और वन विभाग द्वारा अपने क्षेत्र में सात विभिन्न संरचनाएं बनाई जा रही है।
 
इस दौरान संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से भी विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से तेन्दूपत्ता संग्रहण, महुआ संग्रहण के साथ-साथ वन अधिकार मान्यता पत्र मिलने की भी जानकारी ली।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook